एक ऑफिस
यह ऑफिस दिखने में काफी लग्जरियस और काफी बड़ा था और यहां का माहौल तो उससे भी ज्यादा इंटेंस था क्योंकि यहां पर किसी की गहरी सांसों की आवाज आ रही थी और यह ऑफिस देखने में किसी प्रोफेसर का ऑफिस लग रहा था क्योंकि यहां काफी सारी बुक्स और कॉप्स एंड फाइल्स वगैरा रखी हुई थी जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि यह एक प्रोफेसर की केबिन है लेकिन यह के बिन बहुत ही लग्जरियस की हर एक चीज काफी सलीके के साथ रखी गई थी और वहां छोटी-छोटी चीज भी काफी एंटीक और एलिगेंट बना रही थी उस ऑफिस रूम को।

Show your support
Write a comment ...